¡Sorpréndeme!

'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' की गोरी मैम बनेगी ये हसीना! | NN Bollywood

2022-02-09 52 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की झलक दिखाता टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में कई सालों तक एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने गोरी मैम यानी अनीता भाभी का करिदार निभाया था. जिन्हें दर्शक पसंद भी करते थे जिसके बाद सौम्या टंडन ने शो को निजी कारणों से अलविदा कह दिया और उनकी जगह पर गोरी मैम बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) लेकिन अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं और नई अनीता भाभी की तलाश भी शो के मेकर्स करने लगे हैं.
 #Flora Saini #NehaPendse #NNBollywood